एटा, आठ जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के एटा जिले में कथित रूप से एक विवादित जमीन की पैमाइश करने पहुंचे तहसीलदार पर ग्रामीणों ने पथराव किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पथराव के कारण एक गाड़ी को नुकसान पहुंचा।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना बुधवार शाम को मुधई प्रहलाद नगर ग्राम सभा के नगला गोदी गांव में उस समय हुई, जब तहसीलदार संदीप सिंह पुलिसकर्मियों और राजस्व कर्मचारियों के साथ जमीन की पैमाइश करने पहुंचे।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अधिकारी भू-माफिया के साथ मिलकर उस जमीन पर कब्जा कराने की कोशिश कर रहा था।
उन्होंने बताया कि जमीन का मामला फिलहाल अदालत में विचाराधीन है।
शिकायतकर्ता पक्ष के अनुसार, जमीन का विवाद अलीगढ़ मंडल के अपर आयुक्त की अदालत में लंबित है और अगली सुनवाई 16 जनवरी को होनी है।
उन्होंने बताया कि मामला लंबित होने की जानकारी होने के बावजूद तहसीलदार ने पैमाइश कथित तौर पर शुरू कर दी।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख गीतम सिंह राजपूत ने आरोप लगाया, “जमीन का मामला अदालत में विचाराधीन है और पैमाइश के लिए कोई आदेश पारित नहीं किया गया है। अदालत के दस्तावेज दिखाने के बाद भी तहसीलदार ने जबरदस्ती जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की।”
उन्होंने दावा किया कि झड़प के दौरान उनके परिवार की महिलाओं को बेरहमी से पीटा गया।
राजपूत ने कहा, “एक महिला का हाथ टूट गया और दूसरी बेहोश हो गई। अधिकारियों की मौजूदगी में महिलाओं पर हमला शर्मनाक है।”
जैसे ही स्थिति बिगड़ी अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिससे दोनों पक्षों के बीच झड़प और पथराव हुआ।
उन्होंने बताया कि झड़प के दौरान हुए पथराव में तहसीलदार की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और उसका शीशा टूट गया।
पुलिस ने बताया कि 12 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “पथराव, सरकारी काम में बाधा डालने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामले दर्ज किए गए हैं।”
हालांकि, शिकायतकर्ता पक्ष ने आरोप लगाया कि कथित हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पुलिस ने प्रभावित परिवार की महिलाओं को जबरदस्ती हिरासत में ले लिया और उन्हें मामले में फंसा दिया।
तहसीलदार संदीप सिंह ने आरोपों से इनकार करते हुए बताया, “मैं एक शिकायत की जांच करने गांव गया था। पैमाइश की प्रक्रिया के दौरान ग्रामीणों ने अचानक विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और पथराव किया, जिसमें मेरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।”
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा
सं, जफर मनीषा जितेंद्र रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
