बरेली,16 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ यात्रा के विरोध में गीत गाने को लेकर उठे विवाद पर पुलिस की कार्रवाई के बाद आरोपी अध्यापक ने एक वीडियो जारी कर स्पष्टीकरण दिया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। ‘एमजीएम इंटर कॉलेज’ के अध्यापक रजनीश गंगवार ने वीडियो में कहा, “ना मैं धर्म विरोधी हूं और ना मैं सरकार का विरोधी हूं। मैं दोनों का समर्थक हूं और अगर इस मेरे कारण किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं पुनः क्षमा प्रार्थी हूं।”
पुलिस ने कावड़ लाने को लेकर विवादित गीत गाने पर शिक्षक रजनीश गंगवार के खिलाफ 14 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया था।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राहुल गुप्ता और महाकाल सेवा समिति ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
बहेड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि शिक्षक रजनीश गंगवार के खिलाफ सोमवार रात शिव भक्ति पर उंगली उठाने और जन भावनाओं को आघात पहुंचाने के मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353 (2) के तहत महाकाल सेवा समिति की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया।
अध्यापक रजनीश गंगवार ने 15 जुलाई को प्रधानाचार्य को भेजे स्पष्टीकरण में कहा कि कक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति लगातार कम हो रही थी और अन्य छात्रों से पूछने पर पता चला कि अनुपस्थित छात्र कांवड़ लेने गए थे।
उन्होंने कहा, “इस संदर्भ में मैंने 12 जुलाई को प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं को कविता सुनाई। मेरा उद्देश्य छात्रों को भीड़ में सड़क पर ना जाने, नशे से दूर रहने और नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित रहने के प्रति जागरूक करना था। मेरा इरादा किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था।”
भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.