scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशउप्र : मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 1.5 लाख युवाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य

उप्र : मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 1.5 लाख युवाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य

Text Size:

लखनऊ, तीन मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत डेढ़ लाख युवाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है तथा लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में कार्य जारी है। शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान के अनुसार इस दिशा में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार ने बैंकों से भी हाथ मिलाया है और मुख्यतः केंद्रीय बैंकों के साथ मिलकर युवाओं को इस अभियान में लाभान्वित किया जा रहा है।

बयान में कहा गया है कि इन बैंकों द्वारा अभियान के अंतर्गत पंजीकरण, आवेदन स्वीकृति व धनावंटन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है और सभी बैंकों को बाकायदा निर्देश हैं कि लंबित आवेदनों के निस्तारण का एक उचित फ्रेमवर्क विकसित किया जाए तथा आवेदनों को तयशुदा वक्त में स्वीकृत किया जाए।

बयान के अनुसार इसके बाद धनावंटन की प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाए जिससे उद्यम की स्थापना में मदद मिले।

बयान में कहा गया है कि इस कार्य की बाकायदा निगरानी हो रही है और खुद योगी भी राज्य में योजना के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति व उससे संबंधित पहलुओं की जानकारी लेते रहते हैं।

बयान के अनुसार सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की प्रगति को लेकर हाल ही एक समीक्षा बैठक में लक्ष्य, विस्तृत कार्ययोजना और अद्यतन स्थिति से जुड़े विभिन्न तथ्य प्रस्तुत किए गए थे।

बयान में कहा गया है कि इसमें प्रदेश में वित्त वर्ष 2024-25 में निर्धारित लक्ष्य से अधिक प्राप्त आवेदनों की संख्या को देखते हुए वित्त वर्ष 2025-26 में लक्ष्य को बढ़ाकर डेढ़ लाख कर दिया गया है।

बयान में कहा गया है कि इसी क्रम में, प्रदेश में बैंकों के द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लेकर तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

भाषा आनन्द जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments