scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशउप्र : छात्र ने प्रधानाध्यापक पर लगाया चोटी काटने और तिलक पोछने का आरोप

उप्र : छात्र ने प्रधानाध्यापक पर लगाया चोटी काटने और तिलक पोछने का आरोप

Text Size:

मुजफ्फरनगर, 18 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक प्राथमिक विद्यालय के छात्र ने प्रधानाध्यापक पर उसकी चोटी काटने और माथे का तिलक पोछने का आरोप लगाया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को तितावी थाना क्षेत्र के काजीखेड़ा गांव के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में हुई। देवांश नामक छात्र के माता-पिता ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई कि प्रधानाध्यापक ने जबरन उसकी चोटी काट दी और उसके माथे का तिलक पोछ दिया।

इस घटना को लेकर कुछ हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कथित घटना को लेकर प्रधानाध्यापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों को एक ज्ञापन भी सौंपा।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिका सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि इस सिलसिले में पुलिस को शिकायत मिल गई है और जांच चल रही है। जांच के निष्कर्षों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments