इटावा, 30 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई, जिससे उसमें सवार दंपति की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सत्यपाल सिंह ने बताया कि इटावा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बकेबर क्षेत्र में 29-30 मई की दरमियानी रात को कानपुर से इटावा आ रही एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
सिंह के मुताबिक, हादसे में कार में सवार कानपुर के तिलक नगर निवासी शिवपाल (57) और उनकी 48 वर्षीय पत्नी सुषमा की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
भाषा
सं. सलीम मनीषा पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.