लखनऊ, नौ मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे (शुक्रवार) की नमाज के दौरान सैनिकों के समर्थन में मुसलमानों ने दुआ की और भारत की जीत तथा सभी मोर्चों पर समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना की गयी। इसके अलावा सैन्य बलों की हौसला अफ़ज़ाई के लिए मार्च भी निकाले गए।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों और शिक्षकों ने शुक्रवार को देश के सम्मान और संप्रभुता की रक्षा में लगे भारतीय सशस्त्र बलों के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए परिसर में एक मार्च निकाला। समर्थन का यह प्रदर्शन हाल ही में पहलगाम में हुए हमले के जवाब में भारत द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन सिंदूर” के बीच हुआ।
एएमयू की कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून के हवाले से जारी एक बयान में, ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए इसे ‘पिछले महीने पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए बर्बर हमले’ का ‘उचित जवाब’ बताया गया।
कुलपति ने इस बात पर जोर दिया कि एएमयू समुदाय उन ‘बहादुर सैनिकों’ के पीछे मजबूती से खड़ा है जो इस महत्वपूर्ण समय में ‘अद्वितीय वीरता और सामरिक प्रतिभा’ का प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस बीच, सहारनपुर में शुक्रवार की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के सदस्यों द्वारा तिरंगा लहराने के दौरान एकता और देशभक्ति के दृश्य देखे गए।
नमाज के बाद ‘पीटीआई-वीडियो’ से बातचीत में एक व्यक्ति ने कहा, ‘पाकिस्तान अपनी गैर-इस्लामिक गतिविधियों के माध्यम से इस्लाम को बदनाम कर रहा है। हम अपनी सेना के साथ मजबूती से खड़े हैं और पाकिस्तान पर उनकी जीत के लिए प्रार्थना करते हैं।’
अयोध्या में भी ऐसी ही भावनायें दिखी, जहां अली सईद खान ने कहा, ‘हमने अपने देश की सुरक्षा और अपने सैनिकों के लिए इस्लामाबाद पर तिरंगा फहराने तथा आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की प्रार्थना की।’
गोरखपुर में मुबारक खान शहीद दरगाह के अध्यक्ष इकरार अहमद ने कहा कि शुक्रवार की नमाज के दौरान भारत की जीत और सभी मोर्चों पर समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना की गई।
उन्होंने भारत के आक्रामक कदम पर संतोष व्यक्त किया और इसे ‘आतंकवाद और पाकिस्तान के समर्थन के खिलाफ समय पर उठाया गया आवश्यक कदम’ बताया।
बस्ती जिले में सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि पहलगाम की घटना ने पूरे देश को गहराई से प्रभावित किया है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की त्वरित और निर्णायक प्रतिक्रिया की सराहना की और कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर के कारण पाकिस्तान कांप रहा है।
भाषा सं आनन्द रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.