scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशउप्र : नोएडा में सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना रशीदी पर किया हमला

उप्र : नोएडा में सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना रशीदी पर किया हमला

Text Size:

नोएडा, 29 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित एक टीवी कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले मौलाना साजिद रशीदी पर हमला कर दिया।

सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मौलाना के साथ मारपीट की। उन्होंने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर स्वयं वायरल किया है।

समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष मोहित नागर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित करते हुए कहा कि मंगलवार को नोएडा में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में वह भाग लेने के लिए अपने साथियों के साथ गए थे।

मोहित नागर ने कहा कि वहां पर मौलाना उनसे मिले। डिंपल यादव पर टिप्पणी को लेकर मौलाना और सपा कार्यकर्ताओं के बीच बहस हो गयी और सपा के लोगों ने मौलाना की पिटाई कर दी।

मोहित नागर ने आरोप लगाया कि मौलाना एक खास पार्टी के एजेंट बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि मौलाना अगर माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। वहीं इस घटना के बाद मौलाना ने थाना सेक्टर-126 पहुंचकर मामले की पुलिस से शिकायत की है।

थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

भाषा

सं, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments