कन्नौज, 27 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) की एक नेता ने बुधवार को राज्य के समाज कल्याण मंत्री एवं कन्नौज सीट से विधायक असीम अरुण के कैंप कार्यालय के प्रभारी के दो-दो जगह वोट होने का दावा किया है।
कन्नौज में सपा की नेता शशिमा सिंह दोहरे ने बुधवार को मंत्री असीम अरुण को आड़े हाथों लेते हुए दावा किया कि सपा पर फर्जी वोट बनवाने का आरोप लगा रहे मंत्री असीम अरुण के कैंप कार्यालय के मालिक के भी दो-दो जगह वोट हैं।
दोहरे ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री असीम अरुण जिस मकान में रहते हैं उसके मालिक का एक वोट हौदापुरवा गांव में और दूसरा वोट मिरगावा गांव में है। उन्होंने कहा कि इस बूथ की प्रभारी होने के नाते उन्होंने फर्जी वोट कटवाने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे जाहिर होता है कि प्रशासन दवाब में आकर वोट चोरी में सहयोग कर रहा है।
दोहरे ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने खुद फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनवाये जिनसे वह वोट चोरी कराती है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने ऐसे-ऐसे लोगों के वोट बनवा रखे हैं जो कन्नौज के निवासी तक नहीं हैं।
उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि वह जल्द ही मंत्री के कार्यालय के आसपास बने फर्जी वोटरों के नाम सार्वजनिक करेंगी और निर्वाचन आयोग को शपथ पत्र भी जल्द सौंपेगी।
राज्य मंत्री असीम अरुण ने दो दिन पहले एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव और उनके भाई नीलू यादव दो-दो स्थानों पर मतदाता हैं। मंगलवार को कन्नौज भाजपा जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने इस मामले में अपर मजिस्ट्रेट के समक्ष एक हलफनामा पेश किया था।
भाषा
सं, सलीम, रवि कांत
रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.