scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशउप्र : कोडीन कफ सिरप की तस्करी, 10 हजार रुपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार

उप्र : कोडीन कफ सिरप की तस्करी, 10 हजार रुपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

सोनभद्र, 17 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी के मामले में 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि वाराणसी के थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित गोला दीनानाथ के निवासी आरोपी सत्यम कुमार (28) को चांदी तिराहे से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि कुमार ने कथित तौर पर रॉबर्ट्सगंज पुलिस थाने इलाके में किराए का एक घर लेने के बाद औषधि विभाग में जाली अनुभव प्रमाण पत्र, हलफनामे और अन्य दस्तावेज जमा करके ‘मां कृपा मेडिकल’ के नाम से लाइसेंस प्राप्त किया था।

वर्मा ने बताया कि बताए गए स्थान पर फर्म कभी बनी ही नहीं। हालांकि, मामले के मुख्य आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल और उनके बेटे शुभम जायसवाल द्वारा संचालित रांची स्थित शैली ट्रेडर्स से फर्म के नाम पर लगभग छह करोड़ रुपये के कोडीन युक्त फेनसेडिल कफ सिरप की खरीद दिखाई गई थी।

उन्होंने बताया कि कागजों में दिखाया गया कि उस खेप को भदोही की फर्जी फर्मों आयुष एंटरप्राइजेज, सनाया मेडिकल और दिलीप मेडिकल को बेचा गया था। हालांकि यह कंपनियां भी फर्जी थीं।

अधिकारी कोडीन युक्त कफ सिरप मामले के नेटवर्क से जुड़े वित्तीय लेनदेन की जांच कर रहे हैं, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी समानांतर जांच में शामिल है।

भाषा

सं सलीम रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments