scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशउप्र : सहारनपुर में 50 लाख रुपये की स्मैक बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

उप्र : सहारनपुर में 50 लाख रुपये की स्मैक बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

Text Size:

सहारनपुर, 18 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पुलिस ने रविवार को एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 503 ग्राम स्मैक बरामद किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक बरामद किए गए स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार करीब 50 लाख रुपये आंकी गयी है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गंगोह पुलिस ने हमजागढ़ गांव के रियासत को चैना चौक के पास हमजागढ़ जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया है।

जैन ने बताया, ‘पुलिस ने आरोपी के पास से स्मैक के अलावा 1,200 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।’

उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ के स्रोत और आरोपी द्वारा इसकी आपूर्ति किए जाने वाले स्थानों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि बरामद किए गए मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख रुपये है।

जैन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मनप्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments