बिजनौर (उप्र), तीन सितंबर (भाषा) बिजनौर जिले के मंडावली क्षेत्र में अपने घर के पास एक तेंदुए के हमले में छह साल के एक बच्चे की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि यह घटना मंगलवार रात रामदास वाली गांव में हुई। उन्होंने बताया कि कनिष्क नाम का बच्चा रात करीब आठ बजे पास की एक दुकान पर गया था, तभी खेतों से निकले एक तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ भाग गया।
उन्होंने बताया कि कनिष्क को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं. सलीम मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.