संभल (उप्र), 14 सितंबर (भाषा) पुलिस ने यहां बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने की दो अलग-अलग घटनाओं के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा ने बताया, ‘जिले में बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कैला देवी थाने और हजरत नगर गढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। ।’
कैला देवी थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, कुछ लोग कुछ दिन पहले स्थानीय मस्जिद के अंदर घुसे और वहां से घोषणा की कि इलाके में एक बच्चा चोर सक्रिय है। यह सुन करलोग डर गए ।
पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम अरमान, वसीम, असलम, कौसर और शकरूद्दीन हैं ।
दूसरी प्राथमिकी के अनुसार, गढ़ी क्षेत्र के सतेंद्र और अनस ने लोगों को बताया कि एक बच्चा चोर बच्चों को चुराने के लिए निकला है । प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने सतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और अनस की तलाश की जा रही है ।
एसपी ने बताया ‘गिरफ्तारी मंगलवार रात को की गई थी। किसी भी अफवाह को फैलने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे कानून और व्यवस्था खराब न होने पाए। हमने सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहों पर नजर रखने के लिए अपने आईटी सेल को भी सतर्क कर रखा है ।”
भाषा सं जफर
मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.