scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशउप्र : महादेव मंदिर से शेषनाग और चांदी का छत्र चोरी,लोगों में रोष

उप्र : महादेव मंदिर से शेषनाग और चांदी का छत्र चोरी,लोगों में रोष

Text Size:

मुजफ्फरनगर (उप्र), 30 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना कस्बे में महादेव मंदिर से शेषनाग और चांदी का छत्र चोरी होने का मामला सामने आया है।

मंदिर में चोरी की घटना से लोगों में रोष है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) बृजेंद्र सिंह भड़ाना ने मंगलवार को बताया कि अज्ञात बदमाश सोमवार को ताला तोड़कर मंदिर में घुसे और उन्होंने मंदिर से शेषनाग और चांदी का छत्र चोरी कर लिया।

उन्‍होंने बताया कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने जांच शुरू की।

इस बीच आक्रोशित लोगों ने सोमवार रात चौक बाजार में विरोध प्रदर्शन किया और धरना दिया, स्थानीय व्यापार मंडल ने मंदिर का सामान नहीं मिलने पर हड़ताल की धमकी दी है।

कैराना व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि अगर एक दिन में चोर नहीं पकड़े गए तो व्यापारी हड़ताल करेंगे।

भाषा सं आनन्द मनीषा शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments