scorecardresearch
रविवार, 25 मई, 2025
होमदेशउप्र: गौतमबुद्ध नगर में यातायात जाम के कारण वरिष्ठ पुलिसकर्मी निलंबित

उप्र: गौतमबुद्ध नगर में यातायात जाम के कारण वरिष्ठ पुलिसकर्मी निलंबित

Text Size:

नोएडा, 24 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त ने जिले में यातायात जाम की स्थिति पैदा होने के संबंध में शनिवार को एसीपी (यातायात) को निलंबित कर दिया और डीसीपी (यातायात) को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) लखन सिंह और सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) को जिले में यातायात और जाम से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए एक कार्य और डायवर्जन योजना तैयार करने का निर्देश दिया।

उन्हें लिखित रूप से अधीनस्थों को ड्यूटी सौंपने के निर्देश भी दिए गए थे। हालांकि, इन निर्देशों का पालन न करने के कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई। अनियमितताओं को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने एसीपी को निलंबित कर दिया और डीसीपी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा।

अधिकारियों ने बताया कि यातायात व्यवस्था के प्रबंधन में लापरवाही बरतने के आरोप में एक यातायात निरीक्षक, दो यातायात उपनिरीक्षक और पांच वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। इसके अलावा यातायात इकाई के एक हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

भाषा आशीष देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments