scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशउप्र: रेरा ने खराब आचरण के लिए 12 अधिकारियों व कर्मचारियों को बर्खास्त किया

उप्र: रेरा ने खराब आचरण के लिए 12 अधिकारियों व कर्मचारियों को बर्खास्त किया

Text Size:

लखनऊ, 29 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने मंगलवार को बताया कि प्राधिकरण ने खराब आचरण और ईमानदारी पर संदेह के कारण 12 अधिकारियों व कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया।

प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने बताया कि रेरा ने अपने कर्मचारियों के बीच पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सख्त आंतरिक निगरानी तंत्र लागू किया है।

रेड्डी ने एक बयान में बताया कि इन प्रयासों के तहत रेरा में प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी से ईमानदारी का शपथ-पत्र लिया जाता है।

उन्होंने कहा कि हटाए गए कर्मचारियों में तीन जेई (कनिष्ठ अभियंता, एक सहायक लेखाकार, चार कंप्यूटर ऑपरेटर, एक हेल्प डेस्क कर्मचारी और एक चपरासी शामिल हैं।

रेड्डी का यह बयान भ्रष्टाचार निरोधक टीम द्वारा रिश्वतखोरी के आरोप में यूपी रेरा के एक लेखाकार को गिरफ्तार किए जाने के दो दिन बाद आया है।

ग्रेटर नोएडा में मकान खरीदने वाले एक व्यक्ति ने लेखाकार की शिकायत की थी। भाषा आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments