scorecardresearch
बुधवार, 28 मई, 2025
होमदेशउप्र : मुजफ्फरनगर में छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में प्रोफेसर गिरफ्तार

उप्र : मुजफ्फरनगर में छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में प्रोफेसर गिरफ्तार

Text Size:

मुजफ्फरनगर, 24 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक स्थानीय डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर को बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस थाना प्रभारी (एसएचओ) आशुतोष कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने दुष्यंत कुमार नामक व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पीड़िता द्वारा सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार छोटू राम कॉलेज में उसके प्रोफेसर ने उसका यौन उत्पीड़न किया।

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि प्रोफेसर ने उसे धमकी दी कि अगर उसने उसकी मांगें नहीं मानीं तो वह उसे प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल कर देगा।

पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

भाषा

सं, जफर, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments