scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअपराधअपनी पसंद के लड़के से शादी की- पैरेंट्स ने घर में गोली मारकर की लड़की की हत्या, गिरफ्तार

अपनी पसंद के लड़के से शादी की- पैरेंट्स ने घर में गोली मारकर की लड़की की हत्या, गिरफ्तार

लड़की ने 1 साल पहले आर्य समाज मंदिर में छत्रपाल नामक लड़के से शादी कर ली थी, इस कारण इनके बीच मतभेद होते थे.

Text Size:

नई दिल्ली: अपनी पसंद के लड़के से शादी करने पर दिल्ली के बदरपुर में माता-पिता ने युवती की घर में गोली मारकर हत्या की और लड़की का शव सूटकेश में यूपी के मथुरा में ठिकाने लगा दिया. चार दिन बाद शव को बरामद कर यूपी पुलिस ने माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है. मथुरा के एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने यह जानकारी दी.

मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया, ’18 तारीख को हमें एक लाल सूटकेस में एक लड़की का शव मिला जिसकी पहचान दिल्ली के बदरपुर निवासी के रूप में हुई. युवती की हत्या उसके माता-पिता ने ही 17 तारीख को घर में गोली मारकर कर दी थी. माता-पिता को गिरफ़्तार कर लिया गया है.’

मार्तंड प्रकाश ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल की गई गाड़ी, खोखा कारतूस और लड़की का फोन बरामद हुआ है. हत्या का कारण माता-पिता की मर्जी के बिना एक लड़के से शादी करना है. लड़की ने 1 साल पहले आर्य समाज मंदिर में छत्रपाल नामक लड़के से शादी कर ली थी, इस कारण इनके बीच मतभेद होते थे.

यूपी के आजमगढ़ में आफताब-श्रद्धा जैसा मामला

गौरतलब है कि दिल्ली में आफताब-श्रद्धा मामले की तरह ही आज यूपी के आजमगढ़ में एक लड़की हत्या का मामला सामने आया है. मामले में लड़की की सिर कटी लाश कुएं से मिली है. हत्या में आरोपी का परिवार भी शामिल था. आरोपी ने लड़की की गला दबाकर हत्या की. शिनाख्त न हो इसलिए उसका सिर और हाथ-पैर काटकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए थे. पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

श्रद्धा वाकर मामले में पुलिस की कार्रवाई

वहीं श्रद्धा वाकर की हत्या की जांच के सिलसिले में महाराष्ट्र में पालघर जिले के वसई गये दिल्ली पुलिस के एक दल ने सोमवार को इस सिलसिले में एक व्यक्ति के बयान दर्ज किये हैं.

श्रद्धा (27) की हत्या कथित रूप से उसके लिव-इन साथी आफताब अमीन पूनावाला ने की थी.

एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस यहां अब तक 11 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है जिनमें दो लोगों ने 2020 में पूनावाला के कथित हमले के बाद वालकर की मदद की थी.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल ने वालकर के पूर्व कॉल सेंटर प्रबंधक के बयान भी दर्ज किये हैं.


यह भी पढ़ें: आजमगढ़ में श्रद्धा वालकर हत्याकांड जैसा मामला आया सामने, शव के टुकड़े कुंए और तलाब से बरामद किए गए


 

share & View comments