अलीगढ़, 26 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में आठ दिन पहले लापता हुई 15 व 16 वर्ष की दो नाबालिग लड़कियों को शुक्रवार को पुलिस ने ढूंढ निकाला। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मयंक पाठक ने बताया, “लड़कियों को अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर बंधक बना रखा था। घटना के संबंध में पूछताछ के लिए एक होटल के कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है।”
पुलिस के अनुसार, लड़कियों को शुरू में एक व्यक्ति बहला-फुसलाकर किसी बहाने दिल्ली ले गया, फिर उन्हें वापस लाया और जबरन अलीगढ़ के बाहरी इलाके खैर रोड स्थित एक होटल में रखा।
पाठक ने बताया, “एक लड़की होटल से भागने में कामयाब रही और घर लौट आई, जहां उसने अपने परिवार को अपनी आपबीती सुनाई।”
उन्होंने बताया कि लड़की के परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद होटल पर छापा मारकर दूसरी लड़की को ढूंढ निकाला गया।
अधिकारी ने बताया, “दोनों लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है।”
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.