scorecardresearch
Wednesday, 27 August, 2025
होमदेशउप्र : रिश्वतखोरी मामले में नारकोटिक्स ब्यूरो का निरीक्षक बर्खास्त, दो अन्य निलंबित

उप्र : रिश्वतखोरी मामले में नारकोटिक्स ब्यूरो का निरीक्षक बर्खास्त, दो अन्य निलंबित

Text Size:

लखनऊ, 27 अगस्त (भाषा) केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) ने बुधवार को कथित रिश्वतखोरी के एक मामले में अपने लखनऊ कार्यालय में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमार कार्रवाई के 24 घंटे के भीतर बुधवार को एक निरीक्षक को बर्खास्त कर दिया और दो अन्य को निलंबित कर दिया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सीबीआई द्वारा मंगलवार को निरीक्षक महिपाल सिंह और रवि रंजन तथा नर्सिंग होम के मालिक गयासुद्दीन अहमद की गिरफ्तारी के बाद यह कार्रवाई की गई। एजेंसी ने इस कार्रवाई के दौरान 10 लाख रुपये की बेनामी नकदी जब्त की थी। इस मामले में आदर्श नामक एक अन्य सीबीएन निरीक्षक का नाम भी सामने आया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में निरीक्षक महिपाल सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है, वहीं रवि रंजन और आदर्श को निलंबित कर दिया गया है।

‘पीटीआई—भाषा’ को मिली जानकारी के अनुसार सीबीएन ने विभाग में किसी और गड़बड़ी की आशंका को खत्म करने के लिए एक आंतरिक जांच भी शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को सूचना मिली थी कि सीबीएन के निरीक्षकों ने अहमद को प्रतिबंधित दवा से जुड़े झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी थी और वे उससे जबरन वसूली कर रहे थे।

सीबीआई के प्रवक्ता ने पहले कहा था, ”बाद की कार्यवाही के दौरान एक निजी नर्सिंग होम के मालिक द्वारा केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के आरोपी अधिकारियों को रिश्वत के रूप में दी गई 10 लाख रुपये की राशि बरामद कर ली गई है।”

भाषा

सलीम, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments