सहारनपुर (उप्र), तीन नवंबर (भाषा) सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल के डिवाइडर से जा टकराने के बाद ट्रक की टक्कर लगने से उस पर सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने सोमवार को बताया कि फतेहपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव का निवासी प्रवीण कुमार सैनी (35) रविवार को अपनी बड़ी बहन के यहां गया था। वहां से देर रात लौटते वक्त उसकी मोटरसाइकिल गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में सड़क के डिवाइडर से जा टकरायी। इसी बीच वहां से गुजर रहे एक ट्रक ने भी उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
भाषा सं सलीम मनीषा सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
