बलिया (उप्र), 10 दिसंबर (भाषा) बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के निरुपुर गांव में मंगलवार सुबह एक मोटरसाइकिल खड़े टेंपो से जा टकराई, जिससे दो युवकों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
पुलिस के अनुसार, निरुपुर गांव में मंगलवार सुबह बलिया-बैरिया राजमार्ग पर खड़े टेंपो में एक मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई, जिसमें रमेश साहनी (38) तथा लखन साहनी (36) गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना के समय रमेश साहनी अपने भाई की शादी में रेवती थाना क्षेत्र के तुलसी छपरा में शामिल होकर आज सुबह अपने दोस्त लखन साहनी के साथ मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे।
लखन साहनी बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले थे।
हल्दी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद टेंपो चालक वाहन सहित फरार हो गया।
कुमार ने बताया कि इस मामले में टेंपो चालक के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा स जफर राजकुमार शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.