झांसी, 12 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के झांसी में स्वापक रोधी कार्य बल और पुलिस की टीम ने एक संयुक्त अभियान में राजस्थान से झांसी तस्करी कर लाई गई एक किलोग्राम मॉर्फिन जब्त की और एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। क्षेत्राधिकारी (नगर) लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि सोमवार दोपहर कार्य बल प्रभारी चंदन पांडेय और नवाबाद थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान स्थानीय बस स्टैंड के निकट एक पेट्रोल पंप के पास एक महिला और एक पुरुष को पकड़ा।
उन्होंने बताया कि ये आरोपी अपने कपड़ों के बीच करीब एक किलोग्राम मॉर्फिन छुपाए हुए थे।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने यह मादक पदार्थ राजस्थान से तस्करी कर झांसी लाने की बात कबूल की।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान झालावाड़ निवासी उकार लाल और लीलाबाई के रूप में हुई है तथा दोनों के खिलाफ नवाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
