scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशउप्र : होटल से पीतल के बर्तन चुराकर ले जा रहे बदमाश गिरफ्तार

उप्र : होटल से पीतल के बर्तन चुराकर ले जा रहे बदमाश गिरफ्तार

Text Size:

नोएडा, 16 नवंबर (भाषा)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के जीआईपी मॉल में बंद पड़े एक होटल से कथित तौर पर पीतल के कीमती बर्तन चुराकर ले जा रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सेक्टर-39 थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि जीआईपी मॉल में सुरक्षा प्रभारी के रूप में तैनात जवरील नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि अर्जुन और बलराम नाम के दो चोर जीआईपी मॉल में बंद पड़े एक होटल से कथित तौर पर पीतल व अन्य धातु के बर्तन चुराकर जा रहे थे।

शिकायत के मुताबिक, अर्जुन और बलराम एक कट्टे में चोरी के बर्तन भरकर ले जा रहे थे। सुरक्षा प्रभारी ने कहा कि शक होने पर उसने दोनों की तलाशी ली और पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया।

थाना प्रभारी बालियान ने बताया कि सुरक्षा प्रभारी की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर अर्जुन और बलराम को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

बालियान के मुताबिक, दोनों के पास से पीतल के 45 बड़े चम्मच, 10 छोटे चम्मच, करीब 14 गिलास और अन्य कीमती सामान बरामद हुआ है।

भाषा

सं पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments