scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमदेशउप्र के मंत्री ने बरेली के सरकारी स्कूल में खराब मरम्मत कार्य के लिए कनिष्ठ अभियंता को बर्खास्त किया

उप्र के मंत्री ने बरेली के सरकारी स्कूल में खराब मरम्मत कार्य के लिए कनिष्ठ अभियंता को बर्खास्त किया

Text Size:

बरेली (उप्र), 17 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बरेली जिले के गोपालपुर गांव में एक सरकारी बालक विद्यालय में मरम्मत कार्य में खराब गुणवत्ता को लेकर रविवार को एक कनिष्ठ अभियंता को बर्खास्त करने के आदेश दिये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (बालक) के निरीक्षण के दौरान, अरुण ने भवन की मरम्मत और कार्यों में खामियों पर नाराजगी व्यक्त की और कार्य की देखरेख कर रहे कनिष्ठ अभियंता माज खान को तत्काल हटाने का आदेश दिया। वह आउटसोर्सिंग के आधार पर नियुक्त थे।

अधिकारियों ने बताया कि अरुण ने मरम्मत कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर निर्धारित मानकों के अनुसार पूरा करने के आदेश भी दिये।

अरुण ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल भवन के उन्नयन और छात्रों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं।

उन्होंने कहा, ”हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि यहां बच्चों को फर्नीचर से लेकर भोजन तक गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं मिलें। ऐसे संस्थानों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments