scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशउप्र : व्यक्ति की गला रेतकर हत्या

उप्र : व्यक्ति की गला रेतकर हत्या

Text Size:

मुजफ्फरनगर (उप्र), 27 अप्रैल (भाषा) शामली जिले के आदर्श मंडी क्षेत्र में एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के नगली गांव में शनिवार देर रात 45 वर्षीय एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मनोज के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

सिंह के मुताबिक पुलिस ने बबलू और भूपेंद्र नामक लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है, लेकिन दोनों आरोपी फरार हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मनोज के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार वह दो युवकों के साथ पास के एक ट्यूबवेल परिसर में गया था, जहां उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई।

उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

भाषा सं सलीम धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments