गाजियाबाद, 30 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने कथित तौर पर नफरत फैलाने वाला वीडियो सार्वजनिक होने के बाद खोड़ा से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और तीन नाबालिगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी परवेज अली (25) पर नफरत फैलाने का आरोप है।
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में लोगों को यह कहते सुना जा सकता है,“हम नेपाल की तरह भारत सरकार का तख्ता पलट सकते हैं।”
‘पीटीआई-भाषा’ इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो में लोगों से जेल जाने के लिए तैयार रहने की अपील भी की गई।
पुलिस ने रविवार व सोमवार की दरमियानी रात इस वीडियो के सामने आने के बाद मामले पर संज्ञान लिया।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस उपनिरीक्षक शरणवीर सिंह की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 (भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता को खतरे में डालने वाला कार्य), 352 (शांति भंग करने के इरादे से किया गया कार्य) और 351 (आपराधिक धमकी) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गयी।
इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य आरोपी को जेल भेज दिया गया जबकि तीनों नाबालिग न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गये हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस कुछ अज्ञात व्यक्तियों का पता लगा रही है, जो नफरत फैलाने वाले वीडियो को फिल्माते समय वहां मौजूद थे।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.