scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशछात्रा की गुमशुदगी के मामले में स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज

छात्रा की गुमशुदगी के मामले में स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पुलिस अधीक्षक एस चन्नपा के मुताबिक चिन्मयानंद के खिलाफ शाहजहांपुर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Text Size:

लखनऊ : यूपी के शाहजहांपुर जिले में छात्रा की गुमशुदगी के मामले में पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. यह एफआईआर गायब हुई छात्रा के पिता हरीश चंद्र शर्मा की तहरीर पर हुई है. कानून की पढ़ाई कर रही 23 साल की एक छात्रा शनिवार से गायब है. इसी के चलते चिन्मयानंद के खिलाफ धारा 364,506 के तहत अपहरण और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज कराया गया है.

पुलिस अधीक्षक एस चन्नपा के मुताबिक चिन्मयानंद के खिलाफ शाहजहांपुर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि चिन्मयानंद के खिलाफ का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में उस व्यक्ति की भी तलाश जारी है जिसने चिन्मयानंद को धमकी भरा मैसेज भेजा था. उसकी और लड़की दोनों की लोकेशन पता करने की कोशिश पुलिस कर रही है.

कौन हैं स्वामी चिन्मयानंद

स्वामी चिन्मयानंद यूपी के गोंडा के निवासी हैं. बीजेपी से तीन बार सांसद रह चुके हैं. जौनपुर, बदायूं व मछलीशहर सीट से वह सांसद रहे हैं. वह अटल सरकार में गृह राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते साल 25 फरवरी को शाहजहांपुर गए थे. वहां उन्‍होंने स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम में आयोजित मुमुक्ष युवा महोत्सव में भाग भी लिया था. चिन्मयानंद पर पहले भी रेप और अपहरण के आरोप लगे हैं.

पुराने केस को योगी सरकार ने वापस ले लिया

2018 में योगी सरकार ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री स्‍वामी चिन्मयानंद के खिलाफ दर्ज रेप और अपहरण केस वापस लेने का फैसला किया था. स्वामी चिन्मयानंद पर सात साल नवंबर 2011 को शाहजहांपुर में एफआईआर दर्ज हुई थी. अपहरण और रेप का आरोप उनके ही आश्रम में कई वर्षों तक रहने वाली एक युवती ने लगाया था.

share & View comments