बलिया (उप्र), 30 सितंबर (भाषा) बलिया जिले के मनियर क्षेत्र में सोमवार की रात साइकिल से घर जा रहे एक मजदूर की जीप की टक्कर लगने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मनियर थाना क्षेत्र के नावट नंबर एक गांव का निवासी हरिशंकर राजभर (50) सोमवार की शाम धनौती दुरौंधा गांव से मजदूरी कर साइकिल से घर लौट रहा था। तभी पीछे से आ रही एक जीप ने उसे टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल राजभर को तत्काल स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों के रेफर करने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद जीप चालक वाहन लेकर भाग गया जिसकी तलाश की जा रही है।
भाषा सं सलीम
मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.