scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशउप्र : काशीवासियों ने जाति आधारित जनगणना के फैसले को लेकर जश्न मनाया

उप्र : काशीवासियों ने जाति आधारित जनगणना के फैसले को लेकर जश्न मनाया

Text Size:

वाराणसी, एक मई (भाषा) वाराणसी के निवासियों ने जाति आधारित जनगणना कराने की केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी को ‘ऐतिहासिक निर्णय’ बताया और पारंपरिक ढोल बजाकर तथा गुलाल लगाकर जश्न मनाते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।

शहर के विभिन्न हिस्सों, खासकर हुकुलगंज और पांडेयपुर में स्थानीय लोग एकत्रित हुए और जश्न मनाया।

हुकुलगंज के निवासी चंद्रकांत सिंह ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जाति आधारित जनगणना कराने का फैसला राष्ट्र के हित में है। यह एक ऐतिहासिक कदम है। हम इस कदम से बेहद खुश हैं और अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए गुलाल लगाकर और ढोल बजाकर जश्न मना रहे हैं।’

इसी तरह की भावनाओं का इजहार करते हुए पांडेयपुर के विनय राय ने कहा, ‘यह सरकार का एक ऐतिहासिक फैसला है। जातिवार जनगणना की मांग लंबे समय से लंबित थी, लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा था। हम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उठाए गए कदम का पूरा समर्थन करते हैं और इसकी सराहना करते हैं।’

केंद्र सरकार ने बुधवार को निर्णय लिया कि आगामी सामान्य जनगणना के साथ जातिवार जनगणना कराई जाएगी।

भाषा सलीम मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments