प्रयागराज, 23 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक होटल के पास बृहस्पतिवार की देर शाम अज्ञात हमलावरों ने पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह उर्फ पप्पू (54) की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (नगर) मनीष शांडिल्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ से पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह की मृत्यु की पुष्टि की है।
पुलिस अधिकारी पुष्कर वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ‘हर्ष’ होटल के पास बृहस्पतिवार देर शाम अज्ञात हमलावरों ने पत्रकार एलएन सिंह पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह के भतीजे एलएन सिंह को गंभीर हालत में स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल लाया गया।
पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी की मदद से हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी।
भाषा
राजेंद्र
रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
