scorecardresearch
Wednesday, 16 April, 2025
होमदेशउप्र : हिंगलाज भवानी माता मंदिर का कायाकल्प किया जाएगा

उप्र : हिंगलाज भवानी माता मंदिर का कायाकल्प किया जाएगा

Text Size:

अमेठी (उप्र), 16 अप्रैल (भाषा) जिले के मुसाफिरखाना में स्थित सिद्ध पीठ हिंगलाज भवानी माता मंदिर का कायाकल्प किया रहा है जिसके लिए 62 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है ।

गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह ने आज बुधवार को मंदिर में माता हिंगलाज भवानी के दर्शन किए और मंदिर के कायाकल्प के लिए विभिन्न कार्यों की शुरुआत की।

सिंह ने बताया कि माता हिंगलाज भवानी मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां माता के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए आते हैं।

विधायक ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए यहां सांस्कृतिक और पर्यटन का विकास महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मंदिर के विकास के लिए 62 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है ।

उन्होंने बताया कि आज से मंदिर के विकास एवं इसकी साजसज्जा का कार्य शुरू हो गया है।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments