scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बोली - झंडा लगाना हैं लगाएं लेकिन मज़दूरों के लिए बसें चलने दें

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बोली – झंडा लगाना हैं लगाएं लेकिन मज़दूरों के लिए बसें चलने दें

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि सीएम ने खाली बसें लखनऊ पहुंचाने को कहा है, अगर ये बसें अबतक चलती तो हज़ारों मज़दूर अपने घर पर होते.

Text Size:

नई दिल्ली : योगी सरकार और कांग्रेस की तकरार थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोशल मीडिया को संबोधित करते हुए कहा अगर लिस्ट में गलत नंबर हैं तो हम नई लिस्ट देने को तैयार हैं. हमने एक हज़ार बसों को नोएडा, गाज़ियाबाद में तैयार रहने को कहा है. प्रियंका ने कहा कल शाम तक 900 बसें गाज़ियाबाद पहुंचाई गयी थी.

उन्होंने कहा सीएम ने खाली बसें लखनऊ पहुंचाने को कहा है, अगर ये बसें अबतक चलती तो हज़ारों मज़दूर अपने घर पर होते. उन्होंने कहा,  ‘हमने यूपी में अबतक 60 लाख लोगों की मदद की है.’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारी बसें मज़दूरों के लिए उपलब्ध हैं, हम यूपी के सीएम से आग्रह करते हैं कि वे इन बसों का प्रयोग करें. बसों को चलने दें.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा यह राजनीति करने का समय नहीं है, राजनीति से इस वक़्त परहेज करना चाहिए हमारी पेशकश केवल मदद के लिए है, इसमें सेवा भाव है. उन्होंने बताया सीएम ने पहले कहा था कि आपकी बसों कि जरुरत नहीं है.

उन्होंने कहा अगर उनको अपने पोस्टर लगाने हैं तो लगाए लेकिन बसों को चलने दें. बसें किसी कि भी हो लेकिन मज़दूरों की मदद होनी चाहिए. प्रियंका ने कहा ‘अपनी पूरी ताकत से मज़दूरों की मदद करेंगे’. उन्होंने कहा अगर बसें इस्तेमाल नहीं होंगी तो वापस भेज देंगे.

आपको बता दें, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार के सामने 16 मई को 1,000 बसों के जरिए प्रवासी मजदूरों को लाने का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद यूपी सरकार द्वारा इन बसों और ड्राइवरों की लिस्ट मांगी गई थी. योगी सरकार ने दावा किया था कि जो लिस्ट कांग्रेस पार्टी ने सौंपी है उसमें ऑटो रिक्शा, टू व्हीलर और माल ले जाने वाले अन्य वाहनों के नंबर थे.

share & View comments