बेलगावी (कर्नाटक), 12 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने 28 जनवरी को देर रात प्रयागराज में महाकुंभ मेले में मची भगदड़ में मारे गए बेलगावी के चार लोगों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा जारी किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बेलगावी के उपायुक्त मोहम्मद रोशन ने पत्रकारों को बताया कि प्रयागराज के जिला आयुक्त रवि मंजर के साथ चर्चा के बाद, मुआवजे की राशि सीधे मृतकों के परिवारों – ज्योति हट्टरवाड़, मेघा हट्टरवाड़, महादेवी बावनूर और अरुण कोपार्डे के खातों में जमा कर दी गई।
उन्होंने बताया कि सत्यापन प्रक्रिया गांव के लेखाकार के माध्यम से करायी गई। उनके अनुसार, मृतकों के परिजनों ने मृत्यु रिपोर्ट में नामों में वर्तनी संबंधी त्रुटियों की ओर ध्यान दिलाया था।
रोशन ने बताया कि इन गलतियों को सुधार लिया गया है और संशोधित नाम प्रयागराज जिला आयुक्त को व्हाट्सऐप और ईमेल के माध्यम से भेज दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रयागराज प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया है कि अगले दो दिनों के भीतर पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र भेज दिए जाएंगे। महाकुंभ के प्रमुख स्नान दिवस मौनी अमावस्या पर संगम घाट पर मची भगदड़ में कम से कम 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए थे।
भाषा अमित पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.