scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशUP सरकार ने साधु टीएल वासवानी की जयंती पर 25 नवंबर को 'नो नॉन-वेज डे' घोषित किया, सभी मीट शॉप रहेंगी बंद

UP सरकार ने साधु टीएल वासवानी की जयंती पर 25 नवंबर को ‘नो नॉन-वेज डे’ घोषित किया, सभी मीट शॉप रहेंगी बंद

उत्तर प्रदेश सरकार ने शाकाहारी जीवन शैली की बात करने वाले साधु थानवरदास लीलाराम वासवानी की जयंती पर सभी बूचड़खानों और मांस की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: साधु थानवरदास लीलाराम वासवानी की जयंती पर उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को ‘नो नॉनवेज डे’ घोषित किया है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने शाकाहारी जीवन शैली की बात करने वाले साधु थानवरदास लीलाराम वासवानी की जयंती पर सभी बूचड़खानों और मांस की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया.

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी एक सर्कुलर में कहा गया, ”गांधी जयंती और शिवरात्रि के त्योहारों पर राज्य के सभी स्थानीय निकायों में स्थित बूचड़खानों और मांस की दुकानों को बंद रखने के निर्देश समय-समय पर जारी किए गए हैं. इसी प्रकार साधु टी.एल. वासवानी के जन्मदिन 25 नवम्बर 2023 को मांस-मुक्त दिवस घोषित करने तथा प्रदेश के सभी शहरी स्थानीय निकायों में स्थित बूचड़खानों एवं मांस की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.”

इसमें कहा गया कि “कृपया सभी शहरी स्थानीय निकायों में आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें.”

हालिया घोषणा “हलाल पर प्रतिबंध” पर विवाद के बीच आई है. हाल ही में, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध रूप से ‘हलाल प्रमाणपत्र’ जारी करने के खिलाफ एक निर्णायक कदम उठाया और एक आदेश जारी किया, जिसमें हलाल प्रमाणीकरण के साथ खाद्य उत्पादों के उत्पादन, भंडारण, वितरण और बिक्री पर रोक लगा दी गई.

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने हलाल उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की और उन पर समुदायों के बीच दरार पैदा करने का आरोप लगाया.

अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी हमेशा नफरत फैलाने और मतभेद पैदा करने की ऐसी हरकतें करती रहती है. मूल सवाल बेरोजगारी और महंगाई है. वे दूसरे विषय पर चर्चा कर रहे हैं. यह समुदायों के बीच दरार पैदा करने की उनकी रणनीति है. जनता सब समझती है. ये एक साजिश के तहत हो रहा है.”

इस बीच, बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने ‘हलाल प्रोडक्ट्स’ की जांच के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया.


यह भी पढ़ें: ‘7 गारंटी योजना मास्टर स्ट्रोक साबित होगी’, CM गहलोत के बेटे का दावा- राजस्थान में कांग्रेस दोबारा आ रही


 

share & View comments