एटा, सात अक्टूबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव तीन साल से अधिक समय तक जेल में रहने के बाद अदालत से जमानत मिलने पर रिहा हो गए।
जैथरा में मंगलवार को यादव के समर्थकों ने उनका फूल-मालाओं और नारे लगाकर स्वागत किया, जिससे वे भावुक होकर रो पड़े।
एटा जिले की अलीगंज विधानसभा सीट का तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके यादव को तीन साल, तीन महीने और 14 दिन बाद जेल से रिहाई मिली।
जैथरा में एक जनसभा के दौरान यादव ने जेल में बिताए अनुभवों को साझा किया और मंच पर रो पड़े। उन्होंने रोते हुए कहा, ‘इन कष्टों और झूठे आरोपों ने मुझे जीने लायक नहीं छोड़ा है।’
इस पर उनके कई समर्थक नारे लगाने लगे।
पूर्व विधायक ने कहा कि 26 सितंबर को इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जमानत मिलने पर उनकी रिहाई को गोपनीय रखा गया था। उन्होंने दावा किया कि अगर इसकी खबर लीक हो जाती, तो उन्हें और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव को ‘जेल से बाहर निकलने की अनुमति नहीं मिलती।’
यादव ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले उन महिलाओं ने दर्ज कराए हैं जिनसे वह कभी मिले तक नहीं।
उन्होंने कहा, ‘इनमें से कई मामले मनगढ़ंत और राजनीति से प्रेरित हैं।’
सपा के पूर्व विधायक ने बताया कि उन्हें और उनके भाई को इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जमानत मिल चुकी है। उन्होंने दावा किया कि दोनों पर लगभग 100 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.