बिजनौर (उप्र), 25 जुलाई (भाषा) कांवड़ यात्रा के दौरान एक कांवड़िये का स्वास्थ्य खराब होने के बाद इलाज के दौरान उसकी मृत्यु होने पर उसके साथी कांवडि़यों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
शुक्रवार सुबह हुई इस घटना के बाद पुलिस ने हालांकि उन्हें समझाकर जल लेने हरिद्वार रवाना कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 7:30 बजे कोतवाली देहात के ग्राम रोशनपुर में कांवड़ियों के जत्थे में शामिल रामपाल (40) की हालत खराब हो गई। डॉक्टर ऋषिपाल ने रामपाल का इलाज किया और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना से कांवडि़यों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने हंगामा कर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस मृतक के भाई सतपाल की तहरीर पर आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध मामला दर्ज कर रही है।
सिंह ने बताया कि पुलिस ने कांवड़ियों के जत्थे को समझा कर जल लेने के लिए हरिद्वार रवाना कर दिया है। यह जत्था बरेली के खंडवा थाना अंतर्गत रानीगंज से आया था। मृत कांवड़िये के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
भाषा सं राजेंद्र
मनीषा
मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.