scorecardresearch
Monday, 14 April, 2025
होमदेशउप्र : बरेली में खेत पर सो रहे किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

उप्र : बरेली में खेत पर सो रहे किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Text Size:

बरेली (उप्र),14 अप्रैल (भाषा) बरेली के ग्रामीण क्षेत्र के थाना फतेहगंज पूर्वी के एक गांव में खेत पर बनी झोपड़ी में सो रहे एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

ग्रामीणों को आशंका है कि धनपाल की, खेत संबंधी किसी विवाद को लेकर हत्या की गयी है।

फरीदपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी पुलिस आशुतोष शिवम ने सोमवार को बताया कि थाना फतेहगंज पूर्वी के ग्राम करतोली निवासी धनपाल (उम्र 50 वर्ष) रविवार की रात गांव के समीप बने खेत में झाले पर झोपड़ी में सो रहे थे।

शिवम ने बताया कि सोमवार की सुबह जब खेतों पर गए ग्रामीणों ने उन्हें मृत पाया तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों को आशंका है कि धनपाल की, खेत संबंधी किसी विवाद को लेकर हत्या की गयी है ।

पुलिस के मुताबिक धनपाल के शरीर पर किसी हथियार या अन्य चोट के निशान नहीं है ।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments