बिजनौर (उप्र), 23 अगस्त (भाषा) बिजनौर जिले के हल्दौर थाना क्षेत्र में जंगल में गये एक किसान की तेंदुए के हमले में मौत हो गयी। वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
वन रेंजर महेश गौतम ने बताया कि शुक्रवार सुबह गांव जलालपुर हसना निवासी किसान पीयूष (45) का शव नलकूप के पास झाडियों से बरामद किया गया।
गौतम ने बताया कि पीयूष बृहस्पतिवार शाम नलकूप पर आया था उसी दौरान तेंदुए ने उस पर हमला किया। रेंजर के अनुसार क्षेत्र में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जा रहे हैं।
भाषा
सं आनन्द मनीषा शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.