scorecardresearch
Friday, 22 August, 2025
होमदेशउप्र : अमेठी में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

उप्र : अमेठी में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

Text Size:

अमेठी, 22 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से 55 वर्षीय एक किसान की मौत हो गई।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना पीपरपुर थाना क्षेत्र के बोला गांव में हुई।

पीड़ित किसान की पहचान उसी थाना क्षेत्र के बोझवा गांव निवासी त्रिवेणी प्रजापति (55) के रूप में हुई है। वह अपने खेत में काम कर रहा था, तभी खराब मौसम के बीच बिजली गिरी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने बताया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पीपरपुर के थाना प्रभारी (एसएचओ) रामराज कुशवाहा ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

आपदा प्रबंधन अधिकारियों के अनुसार, गरज के साथ बारिश के दौरान लोगों को घर के अंदर रहना चाहिए और बिजली गिरने के जोखिम को कम करने के लिए खेतों में काम करने से बचना चाहिए।

भाषा

सं, जफर, रवि कांत

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments