scorecardresearch
Thursday, 24 July, 2025
होमदेशउप्र : मेरठ में मंदिर में रह रहा फर्जी पुजारी गिरफ्तार

उप्र : मेरठ में मंदिर में रह रहा फर्जी पुजारी गिरफ्तार

Text Size:

मेरठ, 24 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में फर्जी पहचान के साथ स्थानीय मंदिर में पुजारी बनकर रह रहे एक व्यक्ति को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिहार के सीतामढ़ी जिले में स्थित कोइली रायपुर गांव के रहने वाले कासिम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वह मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव में एक शिव मंदिर में खुद को संतपाल का पुत्र कृष्ण बताकर रह रहा था।

अधिकारियों के मुताबिक कासिम लगभग एक साल से इस फर्जी पहचान के साथ मंदिर में रह रहा था और अनुष्ठान वगैरह भी करा रहा था। वह वार्षिक कांवड़ यात्रा से पहले मंदिर से चला गया था, लेकिन शिवरात्रि के अवसर पर वापस आ गया। ग्रामीणों ने उसे मंदिर की दानपेटी से पैसे निकालते हुए पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

सूत्रों के मुताबिक कासिम को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गयी तो वह कोई भी वैध पहचान पत्र नहीं दिखा सका। आगे की जांच से पता चला कि वह पहले खतौली के एक श्मशान घाट के पास स्थित काली मंदिर में रुका था।

उसके खिलाफ पहचान संबंधी धोखाधड़ी और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली गतिविधियों करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे बृहस्पतिवार को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments