scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशउप्र : फर्जी दरोगा गिरफ्तार, तमंचा बरामद

उप्र : फर्जी दरोगा गिरफ्तार, तमंचा बरामद

Text Size:

बलिया (उप्र), चार अप्रैल (भाषा) बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने आरोपी के पास से पुलिस उप-निरीक्षक का नकली पहचान पत्र व वर्दी में फोटो के साथ ही तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि नगरा थाने की पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को गौरा मदनपुरा मार्ग पर फायर स्टेशन के पास जांच पड़ताल के दौरान एक युवक को रोका गया।

सिंह ने बताया कि पूछताछ में 31 वर्षीय युवक ने अपना नाम अमित कुमार यादव निवासी बलिया बताया।

उन्होंने बताया कि यादव की तलाशी लेने पर उसके पास से उत्तर प्रदेश पुलिस के उप-निरीक्षक का एक फर्जी पहचान पत्र व वर्दी में फोटो, एक खिलौना बंदूक, एक तमंचा, एक कारतूस और एक कार बरामद की गई।

सिंह ने कहा कि पूछताछ के दौरान अमित ने पुलिस को बताया कि वह जरूरत पड़ने पर लोगों को डराने और अपने फायदे के लिए पुलिस का पहचान पत्र दिखाता था और वर्दी का इस्तेमाल करता था।

भाषा सं जफर शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments