बिजनौर, 26 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को बिजनौर के तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता संवाद और जनसंपर्क करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन बिजनौर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि वह यहां पंडित दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री काकरान वाटिका में मतदाता संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री वहीं पास की नई बस्ती में जनसंपर्क करेंगे।
वाल्मीकि ने बताया कि बाद में मुख्यमंत्री योगी नजीबाबाद और धामपुर भी जायेंगे।
भाषा सं
देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.