scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशउप्र: बीच बचाव करने आए बुजुर्ग व्यक्ति की डंडा लगने से मौत

उप्र: बीच बचाव करने आए बुजुर्ग व्यक्ति की डंडा लगने से मौत

Text Size:

शाहजहांपुर (उप्र), 19 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में घर के बाहर पड़ी लकड़ियां उठाने को लेकर हुए विवाद में बीच बचाव करने आए बुजुर्ग व्यक्ति की डंडे से चोट लगने के कारण मौत हो गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को घटना की जानकारी दी है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना खुदागंज क्षेत्र के रामपुर नवदिया गांव में रविवार रात को महेश का अपने पड़ोसी किशनलाल से घर के बाहर पड़ी लड़कियों को उठाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर महेश डंडा उठा लाया।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान बीच बचाव करने आए ओमप्रकाश (65) को किसी ने डंडा मार दिया, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

ओमप्रकाश के बेटे विशाल ने किशन लाल, अतुल, हेमराज, अमरपाल तथा आनंद के विरुद्ध मारपीट कर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं जफर वैभव सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments