scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशउप्र : मुरादाबाद में डंपर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो छात्राओं की मौत

उप्र : मुरादाबाद में डंपर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो छात्राओं की मौत

Text Size:

मुरादाबाद, 21 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद-आगरा राजमार्ग पर बिलारी के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें कॉलेज की दो छात्राओं की मौत हो गई जबकि एक अन्य छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा अपराह्न करीब 12.30 बजे अमरपुरकाशी गांव में ग्रामोदय महाविद्यालय एवं शोध संस्थान के पास हुआ, जब छात्राएं किराया देने के लिए ई-रिक्शा से उतर रही थीं।

स्थानीय बिलारी थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘कॉलेज के पास उतरते ही डंपर ने छात्राओं को टक्कर मार दी।’

पुलिस ने बताया कि बिलारी कस्बे के मोहल्ला अब्दुल्ला बाड़ा निवासी शबनम (22) और सहसपुर के चौड़ा खरंजा निवासी नासिर की बेटी चांदनी (22) की मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे में अब्दुल सलाम की बेटी फरहा और अमरपुर काशी निवासी ई-रिक्शा चालक राजू गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर के बाद डंपर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

अधिकारी ने बताया, ‘चालक का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।’

घटना के तुरंत बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार घायलों को बिलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जबकि मृतकों के शवों को आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

भाषा

सं, जफर, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments