सुलतानपुर, 16 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के कुड़वार क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 25 लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद की।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कुड़वार थाना क्षेत्र के बांसी गांव में पुलिस ने 20 वर्षीय अभिषेक सिंह और 40 साल के अशोक नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 252 ग्राम स्मैक बरामद की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद किए गए स्मैक की कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है।
सूत्रों ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
भाषा
सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.