लखनऊ, 22 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने शनिवार को यहां प्रादेशिक सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) की 35वीं वाहिनी में एक उन्नत क्रीड़ा भवन का लोकार्पण किया।
डीजीपी ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया “आज 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्रीड़ा भवन के उच्चीकरण का लोकार्पण करके तथा पीएसी संग्रहालय का अवलोकन करके गर्व का अनुभव किया।”
उन्होंने कहा, “शौर्य, अनुशासन और बलिदान से जुड़े ये दस्तावेज, संस्मरण और धरोहरें नयी पीढ़ी के लिए जीवंत पाठशाला हैं और यह हमें याद दिलाती हैं कि आज की आधुनिक क्षमता-वृद्धि, कल के संघर्ष और त्याग पर टिकी है।”
भाषा आनन्द नेत्रपाल अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
