scorecardresearch
Monday, 18 August, 2025
होमदेशउप्र: चोरी के शक में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या

उप्र: चोरी के शक में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या

Text Size:

मुजफ्फरनगर (उप्र), 18 अगस्त (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कस्बे में चोरी के शक में 30 वर्षीय एक दलित व्यक्ति की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने संवाददाताओं को बताया कि रविवार की रात बुढ़ाना कस्बे में स्थानीय लोगों ने चोरी का शक होने पर मोनू नामक दलित व्यक्ति को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और देर रात उसकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बंसल ने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर प्रसारित हमले के वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने के प्रयास कर रही है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा सं. सलीम

सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments