बाराबंकी (उप्र), 11 जुलाई (भाषा) रामनगर थानाक्षेत्र स्थित ऐतिहासिक लोधेश्वर महादेव मंदिर में बृहस्पतिवार शाम एक दलित युवक ने मंदिर के पुजारी पर उसे मंदिर में पूजा करने से रोकने और पुजारी एवं उनके परिजन पर जातिसूचक गालियां देकर मारपीट करने का आरोप लगाया।
हालांकि, मंदिर के पुजारी आदित्य तिवारी ने आरोप लगाया कि उनका बेटा और बहू मंदिर में पूजा कर रहे थे और इस बीच शैलेंद्र ने गंदी नियत से उनकी बहू से ‘‘छेड़छाड़’’ की और बेटे द्वारा विरोध करने पर मारपीट करने के साथ ही गालियां देने लगा। तिवारी ने कहा कि इससे दोनों के बीच हाथापाई हुई, जिसमें दोनों को मामूली चोटें आईं। इस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।
रामनगर थाने के प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस मंदिर के अंदर हुई घटना की सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मंदिर के पुजारी के बयान के बाद कार्रवाई शुरू करेगी।
शैलेंद्र ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि अखिल तिवारी, शुभम तिवारी और आदित्य तिवारी ने उन्हें मंदिर में पूजा करने रोका। शैलेंद्र ने अरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे जातिसूचक गालियां देते उसे पूजा करने से रोका तथा जब उसने विरोध किया तो उस पर लोटा और घंटे से हमला किया।
शैलेंद्र को पहले रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में चिकित्सकों ने उन्हें बाराबंकी जिला अस्पताल भेज दिया। शैलेंद्र का कहना है कि उसका किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था।
दूसरी ओर, मंदिर के पुजारी आदित्य तिवारी ने शैलेन्द्र पर अपनी बहू के साथ छेड़छाड़ का प्रयास करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा बेटा और बहू पूजा कर रहे थे। इसी बीच, उसने (शैलेंद्र) मेरी बहू के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब मेरे बेटे ने इसका विरोध किया, तो उसने उसे पीटना और गालियां देना शुरू कर दिया।’’
तिवारी ने कहा, ‘मुझे थाना प्रभारी ने बुलाया है। मैं थाने जाकर अपनी सच्चाई बताऊंगा। इसमें जातिवाद का कोई संबंध नहीं है।’’ उन्होंने बताया कि मंदिर में कई सेवादार दलित या पिछड़ी जातियों से हैं।
पुजारी ने दावा किया कि यहां सावन और शिवरात्रि के अवसर पर सामान्य और पिछड़ी जातियों के लाखों लोग दर्शन करने आते हैं और इस तरह का कोई आरोप कभी नहीं लगा।
भाषा सं राजेंद्र मनीषा अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.