बलिया, 20 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले स्थित चावल मिल में काम करने वाले एक मजदूर की वेतन मांगने पर पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में ठेकेदार को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने दर्ज शिकायत के हवाले से बताया कि बिहार के दरभंगा जिले का निवासी खुर्शीद बलिया के नगरा थानाक्षेत्र की ‘हर्सेनपुर राइस मिल’ में काम करता था।
उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को वेतन मांगने पर मिल के ठेकेदार मोहम्मद आजाद ने खुर्शीद की बुरी तरह से पिटाई की थी, जिससे उसकी मौत हो गयी थी।
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी रुखसाना खातून की तहरीर पर मिल के ठेकेदार मोहम्मद आजाद के खिलाफ चार अगस्त को गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।
सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को नगरा थानाक्षेत्र के निकासी चट्टी के पास से गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया गया है।
भाषा सं सलीम जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.