scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशहाथरस मामले में योगी आदित्यनाथ ने मौजूदा SP, DSP और इंस्पेक्टर को किया निलंबित

हाथरस मामले में योगी आदित्यनाथ ने मौजूदा SP, DSP और इंस्पेक्टर को किया निलंबित

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, तत्कालीन क्षेत्राधिकारी राम शब्द, तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक जगवीर सिंह व हेड मोहर्रिर महेश पाल को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: हाथरस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर मौजूदा एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर व कुछ अन्य के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, तत्कालीन क्षेत्राधिकारी राम शब्द, तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक जगवीर सिंह व हेड मोहर्रिर महेश पाल को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं.

योगी सरकार ने साथ ही ये भी फैसला लिया है कि एसपी और डीएसपी का नार्को टेस्ट भी कराया जाएगा.

शामली के एसपी विनीत जायसवाल को हाथरस का नया एसपी बनाया गया है.

योगी सरकार ने इस मामले पर एसआईटी का गठन किया था जो इसकी जांच कर रही है. हालांकि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी प्रशासन के रवैये को देखते हुए प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों को अदालत में तलब किया है.

उत्तर प्रदेश प्रशासन और पुलिस पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं. शुक्रवार को प्रशासन ने मीडियाकर्मियों को पीड़िता के घर जाने से रोका. इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी पीड़ता के परिवार वालों से मिलने नहीं दिया गया था.

प्रशासन के रवैये को देखते हुए शुक्रवार को भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा है कि मीडिया और राजनीतिक नेताओं को पीड़िता के परिवार वालों से मिलने की अनुमति दी जाए.

हाथरस मामले को लेकर देशभर के कई जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं और पीड़िता के लिए न्याय की मांग की जा रही है. शुक्रवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर इस घटना के विरोध में नागरिक संगठनों के कार्यकर्ता, छात्र, महिलाएं, आम आदमी पार्टी और वामपंथी दलों के नेता शुक्रवार की शाम जंतर-मंतर पर एकत्र हुए.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.

बता दें कि 14 सितंबर को हाथरस में चार युवकों ने 19 वर्षीय दलित लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया था. मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसकी मौत हो गई और बुधवार की रात को उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

पीड़िता के परिजन का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें रात में अंतिम संस्कार करने के लिए बाध्य किया.

(समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें: जब तक योगी इस्तीफा नहीं देते, हाथरस बलात्कार पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद नहीं: चंद्रशेखर आजाद


 

share & View comments